Looking For Anything Specific?

ads header

प्रकरण क्रमांक 01/133 द.प्र.सं. 2018-2019

  सर्वे नं. 114, 115, 132, 267, 269/2, 266/1 स्थित मौजा हमीरपुर, जिला दतिया मध्यप्रदेश में अवैध कब्जा किया गया जिसके लिए भज्जू प्रजापति भू-स्वामी ने जिला दतिया न्यायालय में अनुविभागीय दण्डाधिकारी दतिया के द्वारा उनके न्यायालय के दाण्डिक प्रकरण क्रमांक 01/133 द.प्र.सं. 2018-2019 जितेन्द्र अहिरवार के विरूद्ध दिनांक 13/02/2019 को याचिका की थी जिसके लिए न्यायालय ने अवलोकन के बाद दिनांक 13/02/20219 का क्रियान्वयन कर आगामी आदेश तक स्थगन आदेश दिया था। जिसमें आगामी आदेश तक स्थगित रखे जाने को कहा गया। परन्तु आज दिनांक तक भू-माफिया जितेन्द्र अहिरवार ने स्थगन आदेश को नहीं माना और इसके बाद भी रजिस्ट्रीयां करा कर भू-स्वामी की भूमि को नष्ट कर दिया और भू-स्वामी परिवार पर धमकियां दी जा रही यहॉ तक कि उन्हें जमीन बेचने के लिए दवाव बनाया जा रहा है। 








Post a Comment

0 Comments