Looking For Anything Specific?

ads header

रिपोर्ट पुलिस थाना सिविल लाईन देहात थाना दतिया में दी गई

मृतक मलखान प्रजापति के परिवार की ओर से दिनांक 09/12/2020 को घटित घटना की रिपोर्ट पुलिस थाना सिविल लाईन देहात थाना दतिया में दी गई है। पुनः दिनांक 22/12/2020 को मौके पर अवैध रूप से जेसीबी से कार्यनिर्माण किया गया मृतक मलखान प्रजापति के परिवारजन जब मौके पर रोकने पहुचे तो उन्हें धमकी दी की समस्त परिवार की मारपीट कर देगे। मृतक मलखान प्रजापति के पुत्र महेश प्रजापति को धमकियॉ देते हुये उसे डराया धमकाया गया जिससे मजबूरन महेश प्रजापति ने अपने सहायता के लिये पुलिस सहायता दूरभाष क्रमांक 100 को फोन किया और मौके पर पुलिसबल कुछ ही देर में उपस्थित हुआ

      अतः विनय है कि अनावेदकगण द्वारा अवैध कब्जे एवं प्लाटिंग के विरूद्ध शख्त कार्यवाही किये जाने की कृपा करें। 


जिला दतिया म.प्र. में राजस्व विभाग में मूल सर्वे क्रमांक सर्वे नं. 114, 115, 132, 267, 269/2, 266/1 स्थित ग्राम हमीरपुर में स्थित है। यह सब राजस्व विभाग की बेवसाईट पर उपलब्ध है। पर पिछले 2019 से भू-माफिया जितेन्द्र अहिरवार, कमलेश प्रजापति सहित आदि लोग एवं सहखातेदर दिनेश प्रजापति सहित उनका परिवार लगातार रजिस्ट्रियॉ भू-माफिया के कहने पर किये जा रहे है।

Post a Comment

0 Comments