Looking For Anything Specific?

ads header

दिनेश ने की मारपीट

 

दिनेश ने की मारपीट


दतिया। सिविल लाइन थाना क्षेत्र के हमीरपुर निवासी दंपत्ती के साथ कुछ लेागो ने रंजिषन मारपीट कर दी एवं जान से मारने की धमकी दी। हमीरपुर निवासी चंदन पुत्र भज्जू ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि ज बवह घर पर था तब दिनेश प्रजापति पुत्र सियाशरण विजय, मोहित, गोविन्दास निवासी हमीरपुर घर के बाहर आकर रंजिशन गालियॉ देने लगे चंदन ने जब बाहर आकर गालियों का बिरोध किया तो आरोपियों ने एकराय होकर उसके साथ मापीट कर दी। वहीं पति को बचाने के लिए पत्नी के साथ भी आरोपियों ने मारपीट की एवं जान से मारने की धमकी दी। 



Post a Comment

0 Comments