जिला दतिया म.प्र. में राजस्व विभाग सर्वे क्रमांक सर्वे नं. 114, 115, 132, 267, 269/2, 266/1 स्थित ग्राम हमीरपुर में स्थित है। वर्तमान समय में कुछ लोगों द्वारा भू-माफियागण से मिलकर मौके पर झगड़ा करने एवं अवैध रूप से कब्जा किया गया है।
वर्तमान समय में ग्राम हमीरपुर दतिया नगर से 2 किलोमीटर की दूरी पर है। चूकि दतिया शहर के आस-पास नगरपालिका क्षेत्र की वृद्धि हो जाने से एवं नगर का विस्तार हो जाने से उक्त हमीरपुर गॉव की समस्त कृषिभूमि दतिया नगर एवं आस-पास के भूमाफियागण की नजर में है। उक्त कृषिभूमि की कीमतों में वृद्धि हो जाने से भू-माफियागण जबरन उक्त जमीन को ओने-पोने दामों में बलपूर्वक खरीद रहे है।
भू-स्वामी की जमीन में सहखातेदार एवं परिवार के कुटुम्बीजन सोना प्रजापति, मालती प्रजापति, दिनेश प्रजापति, गोविन्दास प्रजापति, विजय प्रजापति, नेहा प्रजापति एवं मोहित प्रजापति आदि की जमीन है। उक्त भूमि को सोना प्रजापति, मालती प्रजापति, दिनेश प्रजापति, गोविन्दास प्रजापति, विजय प्रजापति, नेहा प्रजापति, मोहित प्रजापति सहित भू-माफिया जितेन्द्र अहिरवार, कमलेश प्रजापति के द्वारा जमीन पर कब्जा करने की नीयत रखते है तथा भू-स्वामी के अधिपत्य की जमीन पर उक्त लोगो ने प्लॉटिंग करने के लिये अवैध रूप से रोड डलवा दिया जबकि भू-स्वामी अपनी जमीन को कृषि के लिये सुरक्षित रखे हुये है तथा उन्हे अपनी कृषिभूमि को विक्रय करने की कोई आवश्यकता नहीं है।
जमीन में रोड डालने से रोका तो उक्त समस्त लोग भू-माफियाओं के प्रभाव में आकर भू-स्वामी की जमीन को भी जबरन विक्रय करवाना चाहते है, जबकि भू-स्वामी अपनी जमीन नहीं बेचना चाहते है तथा उक्त लोगों ने भू-माफियाओं के कहने पर ही बलपूर्वक भू-स्वामी की जमीन पर रोड डालदिया, जिससे भू-स्वामी अपनी जमीन को बेचने पर मजबूर हो जावे।
वर्तमान में भू-स्वामी के स्वामित्व व अधिपत्य की कृषिभूमि सर्वे क्रमांक 114/1, 115/1, 132/1, 266/1/1, 267/1, 267/3, 269/2/1 मौजा हमीरपुर तहसील व जिला दतिया पर अवैध अतिक्रमण एवं जान से मारने की धमकी आदि देने के विरूद्ध कार्यवाही की जावे तथा भू मािफया जितेन्द्र अहिरवार के विरूद्ध दंडिक कार्यवाही किये जानी चाहिए।
0 Comments