Looking For Anything Specific?

ads header

श्रीमान कलेक्टर महोदय सहित पुलिस अधीक्षक व थाना प्रभारी को पुनः किया सूचित

प्रति, 


श्रीमान कलेक्टर महोदय, जिला दतिया

श्रीमान पुलिस अधीकक्षक महोदय, जिला दतिया

श्रीमान थाना प्रभारी महोदय,

सिविल लाईन थाना, दतिया 


विषयः- दिनेश प्रजापति, विजय, मोहित प्राजापति तथा सोना, रमा एवं मालती द्वारा प्रार्थी को कृषि कार्य करने से रोकने, गाली गलौच व जान से मारने की धमकी देने वावत्। 


श्रीमान् 


जिला दतिया म.प्र. में राजस्व विभाग सर्वे क्रमांक सर्वे नं. 114, 115, 132, 267, 269/2, 266/1 स्थित ग्राम हमीरपुर में स्थित है। वर्तमान समय में कुछ लोगों द्वारा भू-माफियागण से मिलकर मौके पर झगड़ा करने एवं अवैध रूप से कब्जा किया गया है। 

आज दिनांक 22 अक्टूबर 2021 को दिनेश प्रजापति, विजय, मोहित एवं सोना, मालती, रमा प्रजापति कट्टा से सुसज्जित होकर प्रार्थी के खेत पर आये और कहा कि उक्त जमीन को प्रार्थी उन्हें बेच दे, और जोतने से रोकने लगे,  जिस पर प्रार्थी ने कहा कि वह जमीन नहीं बेचना चाहता है, जिस पर इन लोगों ने मॉ वहन की अश्लील गालियॉ दी व ट्रेक्टर के सामने आकर महिलायें लेटने लगी व कहा कि अब जोत कर दिखाओं जिस पर से दिनेश ने कट्टा दिखाकर विजय एवं मोहित लाठी लेकर धमकाने लगे कि प्रार्थी से कहा कि जमीन वेचना ही पड़ेगी नही तो खेती नहीं करने देगे इन लोगों द्वारा अपनी जमीन की अवैध रूप् से प्लाटिंग कर विक्रस कर चुके है तथा न्यायालय में विचाराधीन है व जबरदस्ती प्रार्थी को आराजी विक्रय करने पर मजबूर करना चाहते है। इसलिए प्रार्थी से लड़ाई-झगड़ा कर प्रार्थी को खेती नहीं करने दे रहे है प्रार्थी को प्राप्त आराजी से लोगों का कोई संबंध नहीं है ये लोग प्रार्थी व उसके परिवार व उसकी सम्पत्ति को नुकसान पहुंचा सकते है व लगातार धमकी दे रहे है कि यदि प्रार्थी ने खेती की तो उसे जान से खत्म कर देंगे, इसलिए प्रार्थी को इन लोगों से जानमाल का भी खतरा है। 

अतः निवेदन है कि  दिनेश प्रजापतिविजयमोहित एवं सोनामालती, रमा प्रजापति के विरूद्ध उचित कानूनी दण्डात्मक कार्यवाही की जावे व प्रार्थी व उसके परिवार की इन लोगों से जान-माल की रक्षा की जावें। 






Post a Comment

0 Comments