Looking For Anything Specific?

ads header

दतिया में जोर-शोर से चलने के बाद थम गई अतिक्रमण हटाओ मुहिम

fcuk lg[kkrsnkj dh djkbZ jftfLVª;kW

 ========================================================================

जितेन्द्र अहिरवार एवं कमलेश प्रजापति ने फर्द पर गलत तरीके एवं नामांतरण की कहकर धोखे से फर्द पर हस्ताक्षर करा एवं बटवारा करा दिया जिससे भूस्वामी के मूल सर्वे नं. अब अलग-अलग आने लगे जिसमें स्व. मलखान प्रजापति के बारिसों के नाम एवं सर्वे क्रमांक 114/1 रकवा 0.0400 आरे, सर्वे क्रमांक 115/1 रकवा 0.0600 आरे, सर्वे क्रमांक 132/1ं रकवा 0.0400 आरे सर्वे क्रमांक 266/1/1 रकवा 0.1100 आरे, सर्वे क्रमांक 267/1 रकवा 0.5000 आरे, सर्वे क्रमांक 267/3 रकवा 0.0100 आरे, सर्वे क्रमांक 269/2/1 रकवा 0.2400 आरे के भाग 1/2 कुल किता 7 पुरानी माप अनुसार 1/2 का उक्त बटवाराका प्रकरण क्रमांक 19/अ-27/2018-19,  दिनांक 31/10/2019 है जिसमें धोखे से एवं गुमराह कराकर हस्ताक्षर लिये गये और नामांतरण की आड़ में अवैध बटवारा कराया जिसमें सोना प्रजापति, मालती प्रजापति, दिनेश प्रजापति, गोविन्दास प्रजापति, विजय प्रजापति, नेहा प्रजापति, मोहित प्रजापति के परिवार सहित स्व. श्री मलखान सिंह के परिवार का हिस्सा नहीं अलग किया गया। 
जितेन्द्र अहिरवार एवं कमलेश प्रजापति ने दिनेश प्रजापति के परिवार से पहले ही एग्रीमेंट करा लिया था कि उसकी जमीन की प्लाटिंग की जायेगी लेकिन बटवारा नहीं था और स्व. श्री मलखान प्रजापति के परिवार की जमीन को सहखाते में रखकर उनके परिवार पर दबाव बनाने, परेशान करने एवं जबरदस्ती से उनकी जमीन विक्रय करना चाहते है इस कारण उनके हस्ताक्षर उनके नामातरण के नाम पर लिये और रजिस्ट्रीयॉ सोना प्रजापति, मालती प्रजापति, दिनेश प्रजापति, गोविन्दास प्रजापति, विजय प्रजापति, नेहा प्रजापति, मोहित प्रजापति के द्वारा उनके हिस्सें में भी करा दी ताकि स्व. श्री मलखान प्रजापति के परिवार के लोग अपनी जमीन बेचने पर विवश हो जाये।







======================================================================== 
Publish Date: Wed, 3 Feb 2021 06:38 
दतिया में जोर-शोर से चलने के बाद थम गई अतिक्रमण हटाओ मुहिम 
दतिया (नईदुनिया प्रतिनिधि)। जिले में भूमाफिया के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान में सरकारी जमीन जमीनों पर किए गए अतिक्रमण को जिला प्रशासन और नगर पालिका व पुलिस ने मिलकर हटाया था। अब यह अतिक्रमण मुहिम कुछ अतिक्रमण हटाने के बाद थम गई है, जबकि अधिकारियों का कहना था कि शहर के बाहरी क्षेत्र के बाद शहर के अंदरूनी हिस्सों को भी अतिक्रमण मुक्त किया जाएगा। यह अतिक्रमण हटाओ मुहिम किस कारण ठंडी हो गई यह लोगों को समझ में नहीं आ रहा है। अधिकारी कह रहे हैं कि अतिक्रमण हटाओ अभियान फिर से चलाया जाएगा। इसे कब शुरू किया जाएगा, इस बारे जिम्मेदार चुप्पी साधे है। अभियान के शुरूआती दौर में सरकारी जमीनों पर कब्जे संबंधी एक सूची तैयार की गई थी। इस सूची में कुल 1055 छोटे-बड़े अतिक्रमण चिन्हित किए गए थे। इनमें से अब तक इनमें से मात्र 62 अतिक्रमण ही हटाया जा सके हैं। सर्वाधिक अतिक्रमण दतिया शहर में सेवड़ा चुंगी नाके पर हटाए गए हैं। सरकारी सूत्रों के अनुसार लगभग 4 करोड़ रुपये की सरकारी जमीन को अतिक्रमण मुक्त कराया गया है। इसमें प्रशासन पर आरोप भी लगा था कि कांग्रेस के लोगों को टारगेट कर यह अतिक्रमण हटाए गए हैं, जबकि प्रशासन ने इससे इनकार किया था। इसके बाद पुरानी हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी और नगर पालिका के सामने अस्थाई अतिक्रमण हटाए गए हैं। शहर में ऐसे अभी भी कई अतिक्रमण हैं, जिनको जिला प्रशासन व नगर पालिका ने छुआ तक नहीं है। ये सभी अतिक्रमण यातायात में भी बाधक बने हुए हैं। पीतांबरा चौराहे पर अभी भी अतिक्रमण कायम राजगढ़ चौराहा व पीतांबरा चौराहे पर अभी भी अतिक्रमण कायम है। राजगढ़ चौराहे पर सिर्फ एक 600 वर्गफीट की जमीन पर से अतिक्रमण हटाया गया है। शेष अन्य अतिक्रम्ण को हटाने का नाम नहीं लिया जा रहा है। यहां एक मंदिर ने फुटपाथ तक किराए पर दे रखे है। इसी तरह सीता सागर के झांसी बायपास पर फिर से अतिक्रमण होने लगे हैं, जिसे प्रशासन नजरअंदाज कर रहा है। यहां भी पसरा हुआ है अतिक्रमण शहर के भीतरी भाग किला चौक, गांधी पार्क और उपरी बाजार में कई इलाकों में अतिक्रमण फैला हुआ है। इसी तरह कई स्थान ऐसे हैं, जहां पर दोपहिया वाहन ले जाना भी दूभर है। गांधी पार्क के बाहर लगी सब्जी मंडी के कारण सुबह 8 बजे से लेकर रात तक अतिक्रमण के कारण जाम लगा रहता है। सब्जी मंडी के लिए जबकि नया स्थान भी निर्धारित है, इसके बावजूद सब्जी मंडी वहां स्थानांतरित नही की जा रही है। हटाए जाएंगे और भी अतिक्रमण दतिया तहसील कार्यालय सूत्रों के अनुसार अवैध रूप से सरकारी जमीनों पर किए गए अतिक्रमण को हटाने के लिए कागजी कार्रवाई की जा रही है, जो जल्दी ही पूरी कर ली जाएगी। चिन्हित किए गए अतिक्रमण अभी इसलिए नहीं हटाए गए है कि अन्य दूसरे काम नगर पालिका और प्रशासन के पास थे। अगले सप्ताह तक इसकी फिर से शुरुआत हो जाएगी। इनका कहना है अतिक्रमण हटाने की मुहिम अभी रोकी नहीं गई है। अतिक्रमण हटाने का काम शीघ्र ही शुरू किया जाएगा यह मुहिम पूरे समय चलेगी। अन्य कामों के कारण इसमें कुछ द्ेरी अवश्य हो रही है।

Post a Comment

0 Comments