प्रमुख सचिव, राजस्व विभाग, भोपाल
श्रीमान् प्रमुख सचिव
राजस्व विभाग, भोपाल
विषयः- प्रार्थीगण के स्वामित्व व अधिपत्य की कृषिआराजी पर सोना प्रजापति, दिनेश प्रजापति, विजय प्रजापति, मोहित प्रजापति निवासीगण हमीरपुर जिला दतिया द्वारा जितेन्द्र अहिरवार निवासी बानौली एवं कमलेश प्रजापति एसएफ वटालियन, निवासी परासीरी के सहयोग से बलपूर्वक अवैध निर्माण कर कृषिभूमि का स्वरूप नष्ट किये जाने बावत्।
माननीय महोदय,
(1) प्रार्थीगण की कृषिभूमि ग्राम हमीरपुर तहसील व जिला दतिया में स्थित है। जिसके सर्वे क्रमांक 114/1 रकबा 0.040 आरे, सर्वे क्रमांक 115/1 रकबा 0.060 आरे, सर्वे क्रमांक 132/1 रकबा 0.040 आरे, सर्वे क्रमांक 266/1 रकबा 0.110 आरे, सर्वे क्रमांक 267/1 रकबा 0.500 आरे में आवेदकगण/प्रार्थीगण 1/2 भाग के भूमिस्वामी है। सर्वे क्रमांक 267/3 रकबा 0.010 मंे प्रार्थीगण भाग 1/3 के तथा सर्वे क्रमांक 269/2/1 रकबा 0.240 आरे में प्रार्थीगण भाग 2/3 के भूमिस्वामी अधिपत्यधारी है।
(2) यहकि प्रार्थी के पति एवं प्रार्थी क्रमांक 2 लगायत 5 के पिता स्व. मलखान प्रजापति वर्ष 2017 में 30 अक्टूबर को एक सड़कदुर्घटना में मृत्यु होगई थी। स्व. मलखान प्रजापति निरंतर 35 वर्षो से उक्त भूमि पर अपने भागअनुसार खेती करते थे। चुकि मलखान प्रजापति के बड़े भाई सियाशरण प्रजापति की पत्नी सोना प्रजापति, एवं उसके पुत्रगण दिनेश प्रजापति, गोविंदास प्रजापति एवं सुलतान प्रजापति के पुत्रगण मोहित व विजय प्रजापति ने भूमि-माफिया जितेन्द्र अहिरवार से अपने अपने सम्पूर्ण भाग का सौदा कर लिया था। तथा अपनी कृषिभूमि को बिना डायवर्सन कराये तथा प्रार्थीगण से बाटे बिना ही मनमाने तरीके से चाहे जिस स्थान पर रजिस्ट्रियॉ लेख करवाकर वर्ष 2018 से लेकर 2021 तक विक्रय किया। जिसमें भूमाफियागण उक्त लोगो का सहयोग कर रहे है।
(3) यहकि दतिया नगर का विस्तार होने से ग्राम हमीरपुर में स्थित कृषिआराजी की भू-माफियागण प्लॉटिंग करवाने लगे तथा प्रार्थीगण की कृषिभूमि पर दतिया नगर के कई भू-माफियागण की कुदृष्टि पड़ी हुये है। ऐसे में ऐन-केन बलपूर्वक प्रार्थीगण को धमकाकर उसे ओने पोने दामों में लेना चाहते है। जबकि प्रार्थीगण अपनी कृषिभूमि को सुरक्षित करना चाहते है। उसे बेचना नहीं चाहते है।
(4) यहकि दिनांक 9/12/2020 को उक्त सोना प्रजापति, दिनेश प्रजापति, गोविन्दास प्रजापति, मोहित प्रजापति, विजय प्रजापति निवासीगण हमीरपुर ने प्रार्थीगण के भूमि को आरार्जी में बलपूर्वक मिट्टी के रोड डालदिये है तथा प्रार्थीगण की गेहू की बोई हुई फसल पर जबरन उसे ट्रैक्टर से नष्ट कर दिया गया जिसके सम्बंध में प्रार्थीगण द्वारा माननीय एसडीएम महोदय दतिया के समक्ष धारा 145 जा. फौ. के अंतर्गत कार्यवाहीर की गई। जिसमें एस.डी.एम. महोदय द्वारा पुलिस थाना सिविल लाई को मौके की जॉच कर रिपोर्ट देने के लिए आदेशित किया गया था। तथा तहसील दतिया से भी जॉच करावाई गई। मौके पर हल्कापटवारी अनिल कुमार दहल द्वारा जॉच की गई तथा मैके पर पाया गया किया उक्त दिनेश प्रजापति, जितेन्द्र अहिरवार, जिवय प्रजापति, मोहित प्रजापति ने बलपूर्वक प्रार्थीगण की भूमि में मिट्टी के रोड डाल दिये, जिससे उसका खेती का स्वरूप ही नष्ट हो गया तथा उक्त लोगों ने कई व्यक्तियों को प्रार्थीगण की भूमि को अपनी बताकर उसके भू-खण्ड विक्रय कर दिये है। जबकि प्रार्थीगण ने कोई विक्रय नहीं किया है।
(5) यहकि पुलिस थाना सिविल लाईन की ओर से चार बार मौके पर जाकर उक्त व्यक्तियों को अवैध निर्माण करते हुये पाया गया तथा मौके पर शांति भंग होना भी पाया गया, परंतु आज दिनांक तक न्यायालय एस.डी.एम. महोदय दतिया को अपना जॉच प्रतिवेदन नहीं दिया गया जबकि मौके पर निरंतर शांति भग की जा रही है। दिनांक 11/11/2021 को प्रार्थीगण की जमीन पर दिनेश प्रजापति, सोना प्रजापति, महित प्रजापति, विजय प्रजापति व भू-माफिया जितेन्द्र अहिवार व कमलेश प्रजापति आये और बलपूर्वक नींव ही खोदने लगे। जब प्रार्थी क्रमांक 1 व 2 उन्हें रोकने के लिये गये तो मौके पर उक्त लोगों ने शस्त्र लिये हयुे थे प्रार्थीगण को धमकी देकर बोले कि अगर अपनी जमीन पर खेती करने आये तो जान से मार देगे तथा बलपूर्वक नींव अवैध रूप से खोद रहे है।
अतः विनम्र है कि ग्राम हमीर स्थित कृषिआराजी सर्वे क्रमांक 114/1, 115/1, 132/1, 266/1, 267/1, 267/3, 269/2/1 में प्रार्थीगण के भाग की तत्काल सुरक्षा की जाये। तथा प्रार्थीगण के भाग पर बलपूर्वक अवैध निर्माण कर रहे लोगों को राका जावे उनके द्वारा प्रार्थीगण के साथ घटित की गई दिनांक 11/11/2021 की घटना के सम्बंध में तत्तकाल दंडित कार्यवाही की जावे।
दिनांक 23/11/2021
0 Comments