दिनेश कट्टा सहित पकड़ा
दतिया। सिविल लाईन थाना पुलिसने गत रात एक बजे उनाव रोड स्थित हमीरपुर तिराहे पर हथियार लेकर बड़ी बारदात को अंजाम देने के उद्देश्य से एक शातिर बदमाश को गिरफ्तार किया है। पकड़े एग आरोपी दिनेश प्रजापति के कब्जे से एक 315 बोर का कट्टा व जिन्दा राउड जब्त कर आर्म्स एक्ट का प्रकारण दर्ज किया गया है।
जानकारी के अनुसार देहात थाना पुलिस एएसआई मज्जू केवट को सूचना मिली कि हमीरपुर तिराहे पर एक युवक हथियार लेकर किसी बड़ी बारदात के उद्देश्य से खड़ा है। एएसआई केवट ने पुलिस फोर्स के साथ हमीरपुर तिराहे पर दबिश दी और ग्राम हमीरपुर निवासी दिनेश पुत्र सियाशरण प्रजापति को गिरफ्तार किया। पुलिस ने आरोपी की तलाश ली तो कमर में 315 बोर का अट्टा और एक जिंदा राउंड जब्त किया गया। पकड़े गये आरोपी पर परिवार के ही सदस्यों ने कई आरपराधिक प्रकरण दर्ज कराए है। 8 नवबंर को शाम सवा पॉच बजे आरोपी दिनेश प्रजापति के चचेरे भाई चंदन ने अपनी पत्नी प्रीति के साथ देहात थाने में पहुचकर रिपोर्ट दर्ज कराई कि वह आरोपी दिनेश ने अपने भतीजों संग खेत पर आकर लात घूसों से मारपीट की और जान से मारने की धमकी दी। आरोपी इस प्रकरण में फरार था। इसके अलावा परिवार के लोगों ने दिनेश प्रजापति पर उनके हिस्से की जमीन भू-माफिया से मिलकर बेचने के संबंध मकी भी शिकायतें की है।
0 Comments