Looking For Anything Specific?

ads header

मालती द्वारा की रजिस्ट्री

माफिया जितेन्द्र अहिरवार ने बिना बटवारे के सहखातेदार एवं उनके परिवार सहित सभी अवैध रजिस्ट्रियॉ करा दी। आपको बता दे कि 2019 में ही सिविल कोर्ट एवं एसडीएम कार्यालय में प्रकरण लंबित था इसके बाद भी 20/10/2020 को मालती प्रजापति, विजय प्रजापति, नेहा प्रजापति, मोहित प्रजापति के द्वारा रजिस्ट्री गई यही नहीं बल्कि प्रशासन की बेवसाईट (mpbhulekh.gov.in) पर लंबित प्रकरण की जानकारी न्यायालय के द्वारा दी गई है। इसके बाद भी रजिस्ट्रियॉ एवं नामांतरण किये गये। 

भू-माफिया की मिली संगत एवं सहखातेदार द्वारा वर्तमान सर्वें क्रमांक 114/1 रकवा 0.0400 आरे, सर्वे क्रमांक 115/1 रकवा 0.0600 आरे, सर्वे क्रमांक 132/1ं रकवा 0.0400 आरे सर्वे क्रमांक 266/1/1 रकवा 0.1100 आरे, सर्वे क्रमांक 267/1 रकवा 0.5000 आरे, सर्वे क्रमांक 267/3 रकवा 0.0100 आरे, सर्वे क्रमांक 269/2/1 रकवा 0.2400 आरे के भाग 1/2 कुल किता 7 पुरानी माप अनुसार 1/2 का उक्त बटवाराका प्रकरण क्रमांक 19/अ-27/2018-19,  दिनांक 31/10/2019 है जिसमें धोखे से एवं गुमराह कराकर हस्ताक्षर लिये गये और नामांतरण की आड़ में अवैध बटवारा कराया जिसमें सोना  प्रजापति, मालती  प्रजापति, दिनेश प्रजापति, गोविन्दास प्रजापति, विजय प्रजापति, नेहा प्रजापति, मोहित प्रजापति के परिवार सहित स्व. श्री मलखान सिंह के परिवार का हिस्सा नहीं अलग किया गया।





Post a Comment

0 Comments