आराजी मूल सर्वे नं. 114, 115, 132, 266/1, 267, 269/2 किता 6 रकवा 1.70 हेक्टेयर स्थित मौजा हमीरपुर रतन रॉयल के पीछे मौजा हमीरपुर, जिला दतिया म.प्र. के ग्राम हमीरपुर भू-माफिया जितेन्द्र अहिरवार द्वार अवैध कब्जा किया गया है।
माननीय एसडीएम महोदय के आदेशानुसार पटवारी द्वारा पुनः सर्वे किया गया जिसमें रिपोर्ट तैयार किया गया जिसमें यह स्पष्ट किया गया कि यह प्लाटिंग सर्वे सर्वे नं. 114, 115, 132, 267, 269/2, 266/1 स्थित मौजा हमीरपुर, जिला दतिया म.प्र. में अवैध रूप प्लाटिंग की गई है एवं सहखातेदार के हिस्से की जमीन नहीं छुड़ी गई जो कि कानूनी रूप से अपराध की श्रेणी में आता है।
जिला दतिया म.प्र. में राजस्व विभाग में मूल सर्वे क्रमांक सर्वे नं. 114, 115, 132, 267, 269/2, 266/1 स्थित ग्राम हमीरपुर में स्थित है। यह सब राजस्व विभाग की बेवसाईट पर उपलब्ध है। पर पिछले 2019 से भू-माफिया जितेन्द्र अहिरवार, कमलेश प्रजापति सहित आदि लोग एवं सहखातेदर दिनेश प्रजापति सहित उनका परिवार लगातार रजिस्ट्रियॉ भू-माफिया के कहने पर किये जा रहे है।
राजस्व विभाग की बेवसाईट पर यदि न्यायालय द्वारा सभी खसरे या सर्वे क्रमांक को दर्शाया गया है कि यह जमीन एवं सर्वे क्रमांक विवाद ग्रस्त है। इसके बाद भी 2019 के बाद रजिस्ट्रियॉ एवं नामांतरण किये गये हैं यहॉ भू-माफिया जितेन्द्र अहिरवार की सांठ-गांठ का पता चलता है कि रूपयों की लालच में फर्जी तरीके से रजिस्ट्रियॉ एवं नामांतरण किये गये है।
आपको बता दे कि राजस्व विभाग की बेवसाई (www.mpbhulekh.gov.in) जिसपर व्यवहार न्यायालय प्रकरण को देखे गये तो आपको राजस्व विभाग की बेवसाईट पर यह जानकारी प्राप्त होगी। इसके अलावा आपक दतिया जिले की न्यायालय बेवसाईट (www.districts.ecourts.gov.in) को भी देख सकते है। यह नहीं मध्यप्रदेश की न्यायालय की बेवसाईट (www.district.mphc.gov.in) पर भी देख सकते है। जिसमें आप Case Type (RCS A), Registration Number (118), CNR Number (MP3201-006409-2019) यह सब देख सकते है।
वर्तमान समय में ग्राम हमीरपुर दतिया नगर से 2 किलोमीटर की दूरी पर है। चूकि दतिया शहर के आस-पास नगरपालिका क्षेत्र की वृद्धि हो जाने से एवं नगर का विस्तार हो जाने से उक्त हमीरपुर गॉव की समस्त कृषिभूमि दतिया नगर एवं आस-पास के भूमाफियागण की नजर में है। उक्त कृषिभूमि की कीमतों में वृद्धि हो जाने से भू-माफियागण जबरन उक्त जमीन को ओने-पोने दामों में बलपूर्वक खरीद रहे है।
0 Comments