Looking For Anything Specific?

ads header

पटवारी रिपोर्ट 26-12-2020

आराजी मूल सर्वे नं. 114115132266/1267269/2 किता 6 रकवा 1.70 हेक्टेयर स्थित मौजा हमीरपुर रतन रॉयल के पीछे  मौजा हमीरपुर, जिला दतिया म.प्र. के ग्राम हमीरपुर भू-माफिया जितेन्द्र अहिरवार द्वार अवैध कब्जा किया गया है। यह सिद्ध पटवारी की रिपोर्ट पर किया गया है। 

माननीय एसडीएम महोदय के आदेशानुसार पटवारी द्वारा सर्वे रिपोर्ट तैयार किया गया जिसमें यह स्पष्ट किया गया कि यह प्लाटिंग सर्वे सर्वे नं. 114, 115, 132, 267, 269/2, 266/1 स्थित मौजा हमीरपुर, जिला दतिया म.प्र. में अवैध रूप की से की है जो कि कानूनी रूप से अपराध की श्रेणी में आता है। यह पटवारी ने रिपोर्ट तैयार कर एसडीएम कार्यालय दतिया में भेजदी थी। इसके बाद भी भूमाफिया जितेन्द्र अहिरवार एवं दिनेश प्रजापति द्वारा लगातार भू-स्वामी को परेशान एवं कार्यनिर्माण किया गया। 




Post a Comment

0 Comments