Looking For Anything Specific?

ads header

जमीनों पर कब्जा करने वाले भू-माफिया पर करें सख्त कार्रवाई

Thu, 23 Sep 2021
=============================================================================================================================================== सर्वे नं. 114, 115, 132, 267, 269/2, 266/1 स्थित मौजा हमीरपुर, जिला दतिया मध्यप्रदेश में दिनांक 14 जुलाई 2021 को दतिया के एसपी साहेब सहित मुख्यमंत्री महोदय म.प्र. शासन भोपाल, श्रीमान पुलिस महानिदेशक महोदय पुलिस मुख्यालय भोपाल, श्रीमान आई.जी. महोदय चम्बल संभाग ग्वालियर, श्रीमान कलेक्टर महोदय जिला दतिया, श्रीमान तहसीलदार महोदय जिला दतिया म.प्र., श्रीमान थाना प्रभारी थाना सिविल लाईन दतिया को लिखित रूप से आवेदन पोस्ट ऑफिस के माध्यम से दिया गया है। जिसमें भू-माफिया जितेन्द्र अहिरवार के द्वारा अवैध रूप से कब्जा किया जा है उसकी सारी जानकारी आवेदन के माध्यम से लिखित रूप में दी एवं सहायता की मांग की है। परंतु 16 जुलाई 2021 को भू-माफिया द्वारा अपनी दबंगाई से निर्माण कार्य को किया एवं हमारी जमीन पर रोड़ निर्माण कार्य कर गुम्में रखे रोकने पर विवाद को बाड़ाया एवं गालियॉ देते हुए जान से मारने की धमकी दी। जिससे मौके पर 100 पुलिस बल को बुलाया गया। परंतु भूमाफिया जितेन्द्र अहिरवार अपनी दबंगाई की आड़ में अभी भी हमारी जमीन पर कब्जा करने को लगा है। प्रशासन से हमारा निवेदन है इस मामले को गंभीरता से ले एवं भू-माफिया के कब्जे से हमारी जमीन को मुक्त कराये। ==================================================================================================================================================== दतिया। नईदुनिया प्रतिनिधि अवैध रूप से जमीनों पर कब्जा करने वाले भू-माफिया के विरुद्ध सख्ती के साथ कार्रवाई कर कब्जा की गई भूमि को मुक्त कराया जाए। यह निर्देश कलेक्टर संजय कुमार ने गुरुवार को राजस्व अधिकारियों की बैठक में राजस्व प्रकरणों के निराकरण की समीक्षा के दौरान दिए हैं। कलेक्टर ने कहा कि राज्य शासन की मंशा के अनुरूप भू-माफिया व अवैध कॉलोनी काटने वालों के विरुद्ध सख्ती के साथ कार्रवाई कर कब्जा की गई जमीन को मुक्त कराने के लिए सभी अधिकारी गंभीरता से प्रयास करें। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि कार्यपालिक मजिस्ट्रेट के रूप में शासन ने उन्हें जो शक्तियां दी हैं, उन्हें पहचाने व उनका उपयोग करें। उन्होंने कहा कि अपने-अपने क्षेत्र में सभी अधिकारी पटवारी के माध्यम से भू-माफिया को चिंह्नित कर कार्रवाई करें। कार्यवाही न करने पर संबंधित पटवारी के साथ-साथ तहसीलदार व अनुविभागीय दंडाधिकारियों के विरुद्ध कदम उठाए जाएंगे। कलेक्टर ने राजस्व विभाग से संबंधित सीएम हेल्पलाइन के 900 लंबित प्रकरणों पर नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा कि प्रकरणों का अधिक संख्या में होना इस बात का सूचक है कि राजस्व के मैदानी अधिकारियों द्वारा लोगों की रोजमर्रा की समस्याओं के निराकरण पर ध्यान नहीं दिया जा रहा है। कलेक्टर ने दो व तीन अगस्त को जिले में आई बाढ़ से पीड़ित परिवारों को प्रदाय की गई राहत सामग्री व राहत राशि की समीक्षा करते हुए कहा कि कोई भी पात्र बाढ़ पीड़ित सहायता से वंचित न रहे। कलेक्टर ने बताया कि 1 से 15 नवंबर तक राजस्व अभिलेखों के शुद्धीकरण का अभियान शुरू किया जा रहा है। अभियान के पूर्व सभी राजस्व अधिकारी 30 सितंबर तक प्रकरणों के दर्ज करने की कार्रवाई पूर्ण कर लें, जिससे अक्टूबर माह में अभियान चलाकर चिंह्नित किए गए प्रकरणों में शुद्धीकरण की कार्रवाई की जाए। इसके लिए दावे व आपत्तियां भी ली जाएं। कलेक्टर ने डायवर्सन की वूसली, भू-राजस्व वसूली, अर्थदंड, धारण अधिकार के प्रकरण की भी समीक्षा की गई। कलेक्टर ने राजस्व प्रकरणों के निराकरण व वसूली का दो गुना लक्ष्य अक्टूबर माह के लिए निर्धारित किया।

Post a Comment

0 Comments