सामलाती जमीन को धोखाधड़ी से बेची
ग्राम हमीरपुर मौजे में स्थित सामलाती जमीन को परिवार के ही कुछ लोगों ने बिना बताए चोरी छिपे धोखाधड़ी से भू-माफिया के साथ मिलकर बेच दी। अब भू-माफिया उस जमीन पर अवैध तरीके से प्लॉटिंग करवा रहे है। रोकने पर मारपीट करने पर उतारू हो जाते है। यह शिकायत रविवार को सिविल लाईन थाने में की गई। आवेदक शांति प्रजापति ने अपने बेटों के साथ थाने पहुचकर आवेदन देकर बताया कि वह विधवा है।
इसी का फायदा उछठाकर सोना प्रजापति ने अपने परिवार के साथ विजय मोहित, दिनेश गोविन्दास सहित हमीरपुर मौजे में स्थित सामलाती जमीन को जितेन्द्र अहिरवार निवासी बानौली व कमलेश प्रजापति परासरी के सहयोग से बलपूर्वक अवैध निर्माण किया जा रहा है। इनको जब रोकने का प्रयास किया गया तो उक्त लोगों ने गाली गलौज की और धमकी दी। आरोपी हथियार लेकर लड़ने आ जाते है और और मारकर फेंकने की धमकी देते है। पुलिस ने मामले को जॉच में लिया है।
0 Comments